श्रीगंगानगर : हिरासत में युवकों ने खाई फिनाइल की गोलियां, पुलिस छिपाती रही मामला

By: Ankur Sun, 24 Jan 2021 12:04:11

श्रीगंगानगर : हिरासत में युवकों ने खाई फिनाइल की गोलियां, पुलिस छिपाती रही मामला

सदर पुलिस की हिरासत में दाे युवकाें ने फिनाइल की गाेलियां खाकर जान देने की काेशिश की। पता चलने पर पुलिस ने तत्काल ही जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। दाेनाें युवकाें की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। सूत्राें के अनुसार 22 वर्षीय विकास पुत्र गंगाराम और 20 वर्षीय विनाेद पुत्र मंगलराम काे सदर पुलिस ने दे शाम हिरासत में लिया था। चाेरी के मामले में इनसे पूछताछ की जा रही थी।

तभी ये दाेनाें फ्रेश हाेने का बहाना बनाकर बाथरूम गए। संतरी ने इनकाे बाथरूम में भेज दिया और खुद इनकी निगरानी में खड़ा हाे गया। ये दाेनाें माैका पाकर बाथरूम में यूरिनल में रखी फिनाइल की गाेलियाें काे बाहर निकालकर खा गए। इसके बाद बाथरूम से बाहर आ गए।

युवकों को दाेबारा पूछताछ के लिए ले जाया गया। वहां कुछ समय बाद ही इनकाे उल्टियां शुरू हाे गईं और सांस लेने में दिक्कत हाेने लगी। तबीयत बिगड़ने पर इनकाे ड्यूटी अधिकारी एसआई रीकाे प्रभारी बलवंतराम तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। आपातकालीन चिकित्सा इकाई में चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ ने इनका इलाज शुरू किया। इनके पेट की सफाई की गई। इसके बाद इनकी हालत में सुधार हुआ। दाेनाें काे मेल मेडिकल वार्ड में भर्ती किया गया है। रात्रिकालीन डयूटी स्टाफ नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि दाेनाें युवकाें की हालत खतरे से बाहर है।

पुलिस सूत्राें के अनुसार दाेनाें युवक नशे के आदी हैं। इनकाे चाेरी के किसी मामले में पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। आराेपियाें ने पूछताछ से बचने काे जान देने की काेशिश की। इनके खिलाफ आत्महत्या के प्रयास के आराेप में अलग से मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल रात काे सदर थाना से हवलदार और एक कांस्टेबल काे इनकी निगरानी में लगाया गया था।

पुलिस ने मामले पर पर्दा डालने के किए प्रयास, अधिकारियों ने फाेन नहीं उठाए

सदर थाना की हिरासत में हुई इस वारदात पर पुलिस ने पर्दा डालने के भरसक प्रयास किए। पुलिस नियंत्रण कक्ष में सूचना नहीं दी गई। सदर थाना के नाइट एलसी स्टाफ काे भी इस संबंध में जुबान नहीं खाेलने काे पाबंद किया गया। रीकाे चाैकी प्रभारी बलवंतराम, आरपीएस राेहित सांखला ने फाेन ही नहीं उठाया। सीओ सिटी अरविंद बैरड़ ने इस घटना के बारे में अनभिज्ञता जताई।

ये भी पढ़े :

# भीलवाड़ा : बजरी माफिया के ठिकानों पर पुलिस की कारवाई, मशीन, ट्रैक्टर और जेसीबी जब्त

# उदयपुर : पुलिस की बड़ी कारवाई, जब्त की गई 75 कार्टून अंग्रेजी शराब, गोभी की आड़ में तस्करी

# जयपुर : जीएसटी में धांधली करने वाले रैकेट का पर्दाफाश, पकड़ा गया 1004 करोड़ का फर्जीवाड़ा

# भरतपुर : अचानक स्कूल पहुंच मंत्रीजी ने लगाई फटकार, बिना मास्क के थे स्टूडेंट्स और टीचर्स

# कोटा : किसान ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिए निकला 40 गाड़ियों का जत्था

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com